google-site-verification=YvREL3IQvI55-mWYQU8VXeizMZdGZih_gX-X32PVj4Q हिमाचल प्रदेश ताजा खबर : ऊना मे तीन कोरोना पॉज़िटिव मामलो से complete lockdown के आदेश जारी, जरूरी समान की ख़रीदारी भी बन्द

ऊना मे तीन कोरोना पॉज़िटिव मामलो से complete lockdown के आदेश जारी, जरूरी समान की ख़रीदारी भी बन्द


डीसी ऊना ने तीन कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आने से अब complete lockdown के आदेश जारी कर दिये है। किसी भी प्रकार की ख़रीदारी बन्द, डीसी ऊना ने सख्त निर्देश दिये है के घर से बाहर न निकले और Lockdown का सभी पालन करे।  

 जैसे की ऊना जिल्ले मे कोरोना के 3 पॉज़िटिव के मामले सामने आए है । यह ऊना के अंब ब्लॉक मे एक मस्जिद मे ठहरे हुए थे, जो की दिल्ली की निज़ामुद्दीन मरकज से आए हुए थे। दिल्ली से आए हुए 8 जमाती अंब की मस्जिद मे ठहरे थे, इन 8 ब्यक्तियों के संपले टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे जिसमे से तीन के रेपोर्ट्स पॉज़िटिव आई है।

हिमाचल प्रदेश अभी तक कोरोना के मामलो मे बहुत शांति पूर्वक चल रहा परन्तु अब दिल्ली से आए हुए ज्मातियों के कारण हिमाचल प्रदेश मे अब कोरोना संकर्मित केस 3 से बदकर 6 हो गए है। पहले 3 केस मे एक की मृत्यु हो गयी थी एक ठीक हो गए थे ओर एक का इलाज चल रहा है। परन्तु इन 3 केस से यह कुल संख्या 6 हो गयी है। इससे पूरे प्रदेश डर का माहोल बन गया है।

जो कोई lockdown का पालन नही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसलिए डीसी ऊना ने सभी आम जनता से आग्रह किया है की पूरण lockdown का पालन करे ताकि कोरोना के मामले ओर न बड़े।      

No comments:

Post a Comment