google-site-verification=YvREL3IQvI55-mWYQU8VXeizMZdGZih_gX-X32PVj4Q हिमाचल प्रदेश ताजा खबर : ऊना मे अंब की मस्जिद मे कोरोना के 3 पॉज़िटिव मामले सामने आए

ऊना मे अंब की मस्जिद मे कोरोना के 3 पॉज़िटिव मामले सामने आए



हिमाचल प्रदेश के ऊना जिल्ले मे कोरोना के 3 पॉज़िटिव के मामले सामने आए है । यह ऊना के अंब ब्लॉक मे एक मस्जिद मे ठहरे हुए थे, जो की दिल्ली की निज़ामुद्दीन मरकज से आए हुए थे। दिल्ली से आए हुए 8 जमाती अंब की मस्जिद मे ठहरे थे, इन 8 ब्यक्तियों के संपले टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे जिसमे से तीन के रेपोर्ट्स पॉज़िटिव आई है। 

Corona: Caught in corona crossfire: How the current crisis has ...
हिमाचल प्रदेश अभी तक कोरोना के मामलो मे बहुत शांति पूर्वक चल रहा परन्तु अब दिल्ली से आए हुए ज्मातियों के कारण हिमाचल प्रदेश मे अब कोरोना संकर्मित केस 3 से बदकर 6 हो गए है। पहले 3 केस मे एक की मृत्यु हो गयी थी एक ठीक हो गए थे ओर एक का इलाज चल रहा है। परन्तु इन 3 केस से यह कुल संख्या 6 हो गयी है। इससे पूरे प्रदेश डर का माहोल बन गया है।     

No comments:

Post a Comment