हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले
के Deputy Commissioner संदीप कुमार ने curfew के दोरान जरूरी समान की सप्लाइ
को सुनिश्चित करते हुए कहा की जीला प्रशासन covid-19 को फैलने
से रोकने के साथ साथ घरो मे जरूरी समान की कमी नहीं होने देगा। समान की पूर्ति के लिए
पर्यास किए जा रहे है।
जिला कल्याण के अधिकारी श्री सुरेश शर्मा जी को बिशेष ब्यक्तियों और बचो की जरूरतों को पूरा करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। राशन से लेकर हर प्रकार की जरूरतों को पूरा करने मे वह सहयोग करेंगे। द्वा और राशन भी भुगतान /पेमेंट करने पर मिल सकेगा। इसके लिए विशाल मेगा मार्ट और ईज़ी डे से भी बात की गयी है।
इसके इलाबा आबश्यक सेवाओ को प्रदान करने वाली agencies जैसे राशन, एलपीजी गैस देने वाले dealers को जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बिभाग पास issue करेगा। और यह agencies अपने सभी कर्मचारियो को पहचान पत्र देंगे। Apmc सब्जी मंडी के आढ़तियो को पास जारी करेंगे।
आपात स्थिति मे मदद के लिए
Help Centre
बनाया गया है
जरूरतमंद ब्यक्ति मदद मांगने
के लिए 01975-226040, 9882528521, 7018067907 इन नंबरो पर संपर्क करे।
जिला कल्याण के अधिकारी श्री सुरेश शर्मा जी को बिशेष ब्यक्तियों और बचो की जरूरतों को पूरा करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। राशन से लेकर हर प्रकार की जरूरतों को पूरा करने मे वह सहयोग करेंगे। द्वा और राशन भी भुगतान /पेमेंट करने पर मिल सकेगा। इसके लिए विशाल मेगा मार्ट और ईज़ी डे से भी बात की गयी है।
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलेंगे बैंक
आम जनता के लिए बैंक सुबह 7 से 10 बजे तक ही खुलेंगे। कोई भी महिला या पुरुष केवल 10 बजे तक ही बैंक मे अपना अबश्यक काम के लिए जा सकता है उसके बाद बैंक 10 से 12 बजे तक अपना अंदरूनी कार्य करेंगे।इसके इलाबा आबश्यक सेवाओ को प्रदान करने वाली agencies जैसे राशन, एलपीजी गैस देने वाले dealers को जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बिभाग पास issue करेगा। और यह agencies अपने सभी कर्मचारियो को पहचान पत्र देंगे। Apmc सब्जी मंडी के आढ़तियो को पास जारी करेंगे।

No comments:
Post a Comment