google-site-verification=YvREL3IQvI55-mWYQU8VXeizMZdGZih_gX-X32PVj4Q हिमाचल प्रदेश ताजा खबर : दूसरे राज्यो मे फंसे हिमाचलियों के लिए प्रदेश सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा// Covid-19

दूसरे राज्यो मे फंसे हिमाचलियों के लिए प्रदेश सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा// Covid-19

कोरोना महामारी की वजह से जैसे की हम सबको पता है की पूरे देश मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी ने 21 दिन का lockdown/curfew लगा दिया है । ऐसी स्थिति मे सभी लोगो से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ओर हर अधिकारी यह ही अपील कर रहे है की हर व्यक्ति यहाँ पर है वहीं पर रहे अपना स्थान न शोड़े ओर lockdown का पालन करे ताकि कोरोना बीमारी से बचा जा सके क्यूकी इससे बचने का एक ही रास्ता है social distancing
                                  तो ऐसे मे बहुत से लोग हिमाचल प्रदेश से बाहर फंस गए है जिनको कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , तो दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचलवासियों के लिए प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। यदि आप या आपके परिचित अन्य राज्य में फंसे हैं तो 24x7 कार्य करने वाले हेल्पलाइन के इन नंबरो पर अवश्य संपर्क करें।



Image


तो अगर कोई भी व्यक्ति या महिला हिमाचल से बाहर किसी दूसरे राज्यो मे फ़से  हो तो  वो इन हेल्पलाइन नंबरो पर अपनी समस्या बता कर किसी भी प्रकार कीजानकारी या मदद ले सकता है।

No comments:

Post a Comment