google-site-verification=YvREL3IQvI55-mWYQU8VXeizMZdGZih_gX-X32PVj4Q हिमाचल प्रदेश ताजा खबर : माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने curfew मे ढील का समय कल से 3 गंटे किया ## Covid-19

माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने curfew मे ढील का समय कल से 3 गंटे किया ## Covid-19


माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने प्रदेश बासियों को संबोदित करते हुए बोला क आप अपने घरो मे रेह कर कोरोना वाइरस क खिलाफ लड़ाई मे पूरा साथ दे रहे है। मुझे इस बात का संतोष है क बीते दीनों मे corona virus का कोई नया केस सामने नही आया है । लेकिन फिर ब हमे सतर्क रहना होगा, आप सबका स्वस्थ्य हमारे लिए बहुत महतब्पूर्ण है । इसलिए हम रोज आपसे बात करते है ओर सरकार की विभीन्न निर्णेय की जानकारी आपको देते रहते है ।

          मुख्यमंत्री जी ने कहा Social Distancing को रखने क साथ साथ आपकी जरूरतों को पूरा करने क लिए हमने पिछले कल curfew मे सुबह 7 से दुपहर 1 बजे तक ढील देने का निर्णेय लिया था । परंतु आज हमने देखा की curfew मे ढील क समय लोग भारी मात्रा मे घूमने लगे जो की बहुत ही खतरनाक हो सकता है । इसीलिए आज हमने सारे जीलों के deputy commissioner के साथ video conferencing मे बात करके curfew मे ढील का समय 3 गंटे रखा है ।
      उन्होने यह भी बताया की आज की बैठक मे लोगो को घरो मे जरूरी समान पहुचाने की वेयबस्था की जाने क बारे मे बात की गयी, वेशेष तोर पर शहरी क्षेत्रों मे समान पहुंचाने क लिए हमने जीला मुख्याल्य SDM मुख्याल्य ऐसे स्थानो पर समान का बितरण करके लोगो क घरो पर पहुंचे उसको सुनिश्चित करने पर बिचार किया है ।उम्मीद है हम इस निर्णेय को लेने की परिस्थिति मे हो पाएंगे ।

        उन्होने बोला क हिमाचल प्रदेश देवभूमि क नाम से जाना जाता इसलिए हम सभी का दायित्ब बनता है की हम कोई भी व्यक्ति चाहे वो दूसरे प्रदेश से हमारे पड़ोस मे रह रहा हो उसे खाना ओर रहने की व्यबस्था करना हमारी जीमेबारी है और सरकार भी ऐसी परिस्थिति मे हर तरह से मदद के लिए तेयार है । आप सभी ने कोरोना के खिलाफ जो अभियान चला है उसमे आपने पूरा सहयोग दिया है और मे आपका बहुत आभार ब्यकत करता हु।
       उन्होने Social Distancing को बनाए रखने का अग्रह किया और अनाबश्यक घरो से न निकले अपने नजदीक से ही जरूरी समान लेने के लिए ब बोला ।     

No comments:

Post a Comment