ऊना वालों के लिए curfew मे
कल से ढील दी जाएगी जैसे पिछले कल ऊना के अंब मे 3 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए थे
, वहीं आज जो 10 केस कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजे थे वो सारे
केस नेगेटिव आए है। इसीलिए डीसी ऊना ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के जरिये मीटिंग करते हुए कल से ऊना मे curfew मे ढील देने का
निर्णया लिया गया है यह ढील सुबह 7 से 10 बजे तक ही है पहले की तरह। आज दिनाक 03 अप्रैल
को ऊना मे पूर्ण रूप से ऊना मे curfew लगा हुआ था जिसमे अब ढील
देने का निर्णय लिया गया है ।

वहीं
पाँच गाँव जहां से कोरोना के 3 केस पॉज़िटिव आए है जो की कोरोना क hotspot है , नकरोह कैलाश नगर, राम नगर, अम्लहर, कुठेरा खेरला इन पाँच पंचायतों मे curfew
मे किसी भी प्रकार की ढील नही दी जाएगी। इन पंचायतों मे कोई भी व्यक्ति
अपने घर से बाहर नही निकलेगा ओर पूर्ण रूप से curfew का पालन
करेंगे। बाकी सारे ऊना मे कल से पहले की तरह curfew मे ढील दी
जाएगी।